देहरादून, आजचखबर। भारत की सबसे बड़ी नॉन–बैंकिंग फाईनेंशल कंपनियों में से एक, आईआईएफएल फाईनेंस ने 14 फरवरी, 2022 से 31 मार्च, 2022 के बीच सभी नए ग्राहकों के लिए ‘गोल्ड लोन मेला बंपर धमाका ऑफर’ के साथ गोल्ड लोन पर आकर्षक ऑफर प्रस्तुत किए हैं। ऑफर में भारत में आईआईएफएल की 2250 से ज्यादा गोल्ड लोन शाखाओं से गोल्ड लोन लेने वाले हर ग्राहक के लिए लग्ज़री कार, बाईक एवं निश्चित उपहार हैं।
गोल्ड लोन मेला बंपर धमाका ऑफर के लॉन्च के बारे में सौरभ कुमार बिज़नेस हेड गोल्ड लोंस आईआईएफएल फाईनेंस ने कहा आईआईएफएल अपने पारदर्शी व्यवसाय और गोल्ड लोन की सर्वश्रेष्ठ दरों के साथ भारत में लाखों ग्राहकों से जुड़ा हुआ है अर्थव्यवस्था और व्यवसाय पुनः सामान्य हो रहे हैं इसलिए अपना आभार व्यक्त करने के लिए हम सभी ग्राहकों को अपने गोल्ड लोन धमाका ऑफर का लाभ उठाने और करोड़ों रुपये के उपहार जीतने का मौका दे रहे हैं।’’
आईआईएफएल फाईनेंस के ब्रांड एम्बेसडर, रोहित शर्मा के चित्रण के साथ आकर्षक उपहारों के अलावा, आईआईएफएल फाईनेंस गोल्ड लोन 0.54 प्रतिशत की अल्प ब्याज दर पर केवल 5 मिनट में लोन स्वीकृत करने, सर्वाधिक लोन मूल्य प्रदान करने और आसान डिजिटल भुगतान के विकल्पों की प्रतिबद्धता के साथ गोल्ड लोन प्रस्तुत करता है। आईआईएफएल फाईनेंस भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई और सर्वाधिक रिटेल केंद्रित फाईनेंस कंपनियों में से एक है, जिसके पास 47,000 करोड़ रु. के लोन एस्सेट अंडर मैनेजमेंट हैं। ग्राहकों के साथ ‘सीधी बात’ और बिना किसी हिडेन चार्ज के कम दरों पर लोन देने के कारण लॉकडाऊन के दौरान भी आईआईएफएल के ग्राहकों और व्यवसाय ने काफी वृद्धि की।