श्रीनगर गढ़वाल, ब्यूरो। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के नव नियुक्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी का कर्मचारियों ने पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया। इस दौरान कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनांए और बधाई दी। कर्मचारियों ने कहा कि प्रो. नेगी के कार्यकाल में छात्र हितों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रो. नेगी ने कर्मचारियों को स्वागत करने व सम्मान देने पर धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि छात्र हित व विवि हित उनकी प्राथमिकता में रहेगा। इस मौके पर विवि कर्मचारी परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, पूर्व अध्यक्ष नरेश चंद्र खंडूड़ी, सतीश थपलियाल, सुनील भट्ट, रोशन, पवन आदि शामिल रहे।
Related Stories
January 23, 2023