देहरादून, आजखब। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं संघ ने बैठक कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता न मिलने पर नाराजगी जताई है। कर्मचारियों का कहना है कि जनपद हरद्विार ने कोविड महामारी में सभी अधिकारियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और संविदा/ठेकाप्रथा के सफाई कर्मियों के द्वारा कोरोना रोगियों की सेवा की। लेकिन कर्मचारियों को आज तक भी प्रोहत्साहन भत्ता नहीं दिया गया। बैठक कर आक्रोश व्यक्त किया कि जब अधिकारियों के लिए भुगतान की व्यवस्था कर दी गई तो उसी के साथ कर्मचारियों की व्यवस्था भी करनी चाहिए थी।
इस तरह तो आपस मे वैमनस्यता को बढ़ावा मिलेगा इसलिए जल्द से जल्द कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन भत्ता के आदेश किए जाने चाहिए जिससे कि कर्मचारियों और अधिकारियों में कोई भी वाद विवाद न हो और कर्मचारियों के मन में भी हीन भावना न आए। जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह जिला मंत्री राकेश भंवर जिला ऑडिटर शीशपाल कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर शीघ्र ही प्रोत्साहन भत्ता के आदेश नहीं हुए तो आंदोलन किया जाएगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व कार्यालयाध्यक्ष का होगा। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर ने कहा कि कर्मचारियों की पीड़ा और मनोदशा को देखते हुए प्रदेश संगठन के द्वारा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य से अनुरोध किया गया है किंतु आज कुछ नहीं मिला। जल्द प्रोत्साहन राशि न मिलने पर आंदोलन किया जाएगा।