श्रीनगर गढ़वाल, ब्यूरो। गढ़ कुमाऊं संगठन ने धारी देवी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर सहित मंदिर को जोड़ने वाले रास्तों के किनारे और अलकनंदा नदी तट पर फैले कूड़े को एकत्रित किया।
रविवार को गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली, पौड़ी व कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा आदि जनपदों से पहुंचे संगठन के कार्यकर्ताओं ने धारी देवी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य निर्माण के 21 वर्ष बाद भी प्रदेश का आम आदमी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण कई लोग उपचार के अभाव में दम तोड़ रहे है। संगठन ने निर्णय लिया कि इन अव्यवस्था और उपेक्षाओं के खिलाफ सभी लोगों को एकजुट कर बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा। बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नवीन पांडेय, कीर्तिनगर ब्लॉक अध्यक्ष अतुल कुमार, सदस्य हार्दिक, आशीष, युगलकिशोर, सुरेंद्र, दीपक, गौरव, पवन, अमित, मदन सिंह, सुमित सेमवाल, बिमल पांडेय एवं गौरव बहुगुणा आदि मौजूद थे।