रुद्रपुर, ब्यूरो। किच्छा के बरा में अशोक पंडित की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। हत्या के पीछे की कहानी अवैध संबंधों में बाधक बनना था। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी, जिसके बाद प्रेमी ने फुफेरे भाई की मदद से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्याकांड में मृतक की पत्नी, प्रेमी सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त बाइक, चाकू और हथौड़ा बरामद किया है। हत्याकांड में पत्नी की लिप्तता से परिजन भी सकते में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार किच्छा के बरा में हाईवे के किनारे झाड़ियों में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था। युवक के गले, सिर और पीठ पर धारदार हथियार से वार के घाव बने थे। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अशोक पंडित निवासी खतौली मुजफ्फरनगर हाल निवासी मंगल बाजार के पास आलू फार्म काशीपुर उधमसिंहनगर के रूप में हुई थी। मृतक अपनी बुआ के बेटे की बारात में 16 फरवरी की रात किच्छा के एक बैंक्वेट हाल में आया था। पुलिस ने मृतक के भाई सुमित कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए पुलभट्टा थाना पुलिस के साथ ही एसओजी को भी लगाया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक अशोक की पत्नी शिल्पा पण्डित का अमित अग्निहोत्री निवासी ग्राम अग्रास फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों के बीच फोन पर लंबी बातें होती थीं। सीसीटीवी फुटेज में 16 फरवरी की रात मृतक अशोक को अमित और अन्य साथी अंकित तिवारी निवासी इज्जतनगर बरेली के साथ बाइक पर जाते दिखा था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को पुलभट्टा में यूपी बॉर्डर के पास घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ पकड़ा। उनकी निशादेही पर कत्ल में इस्तेमाल चाकू व हथौडा और घटना के समय अभियुक्तगण के पहने हुये कपड़े बरामद किये। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि अभियुक्त अमित अग्निहोत्री से मृतक अशोक पण्डित की पत्नी शिल्पा का 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग था। दोनों में अवैध संबंध भी थे। अशोक 2 वर्ष विदेश में रहा था और लाकडाउन के चलते जनवरी में भारत लौट आया था। पति के वापस आने के बाद से ही शिल्पा की परेशानियां बढ़ गईं। अमित अग्निहोत्री की रिश्तेदारी आलू फार्म काशीपुर में है, जिस कारण वह अक्सर रिश्तेदारी के बहाने शिल्पा से मिलने काशीपुर आता था। पति के आने के बाद दोनों के मिलने में परेशानियां आने लगी थीं। अमित ने प्रेमिका शिल्पा के साथ मिलकर अपने फुफेरे भाई अंकित तिवारी को 40 हजार रुपये में अशोक की हत्या के लिये तैयार कर लिया। तीनों लोग लगभग एक माह से अशोक की हत्या करने की योजना बनाते रहे। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों ने हत्या के बाद चाकू और हथौड़े को घटनास्थल के पास गेहूं के खेत मे फेंक दिया था। घटना के दूसरे दिन 18 फरवरी की सुबह सवा 9 बजे अमित ने शिल्पा को फोन कर अशोक की हत्या की जानकारी दी थी। प्रेम और अवैध संबंध की खातिर पति की हत्या करवाने वाली शिल्पा को अपने 4 साल के बेटे देवांश का भी ख्याल नहीं रहा। हत्या की जानकारी होने के बावजूद वो दुखी होने का ड्रामा करती रही और परिजन उसे ढांढस बंधाते रहे, लेकिन जब परिजनों को हकीकत मालूम हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अब वे बहू की करतूत से आहत होकर उसे कोस रहे हैं।