देहरादून, ब्यूरो। टोंस ब्रिज सीनियर्स आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन टेनिस के कुछ अच्छे मैच देखने को मिले। नंदा की चौकी स्थित टोंस ब्रिज स्कूल के टेनिस कोर्ट में चल रही प्रतियोगिता में दूसरे दिन 55 वर्ष से अधिक आयु के एकल वर्ग में शशि भूषण शर्मा ने आशीष सिन्हा को 6-0,6-0 से, युगल वर्ग में 55 प्लस वर्ग में जयराम पोनियाह ने 6-2,6-3 से, युगल वर्ग 40 प्लस में अमर जगत–दिनेश चंद्र सूर्या ने अनुज अग्रवाल–स्टीफन डुंजे को करीबी मुकाबले में 1-6, 6-3, 10-6 से, पराग अत्रे–अमित शर्मा ने दीपक सोंधी–जगमीत सिंह को 6-1,6-3 से, एकल वर्ग में पराग अत्रे ने जगमीत सिंह को 6-0,6-2 से हराया। अखिल माथुर ने 45 से अधिक एकल वर्ग के एक अन्य मैच में श्याम जगत को 6-2,6-4 से, अमर खोसला ने कुलदीप रावत को 6-0,6-2 से, 45 प्लस युगल वर्ग में आशीष पंत–अश्विनी पुरोहित ने अरुण कुमार और साथी के खिलाफ 6-2, 6-1 से मैच जीता। 35 प्लस वर्ग के एक अन्य मैच में वरुण गर्ग और हरनीत सिंह ने राहुल अग्रवाल और अश्विनी कुमार 6-1,6-1 से हराया।
Related Stories
August 14, 2022