हल्द्वानी, ब्यूरो। बार–बार फुंक रहे जल संस्थान के ट्यूबवेल मुसीबत बन गए हैं। ऊंचापुल का ट्यूबवेल ठीक नहीं हो सका था कि शनिवार को वनभूलपुरा क्षेत्र के इंदिरानगर 13 बीघा का ट्यूबवेल भी जवाब दे गया। इसके चलते दोनों क्षेत्रों की करीब 15 हजार की आबादी पानी के लिए परेशान रही। इंदिरानगर में नाराज लोगों ने खाली बर्तन हाथ में लेकर प्रदर्शन भी किया।
ऊंचापुल स्थित जल संस्थान का ट्यूबवेल अचानक फुंक गया था। इसके बाद क्षेत्र की करीब 10 हजार की आबादी के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर जल संस्थान ने ट्यूबवेल की मरम्मत शुरू कराई, लेकिन शनिवार तक भी ट्यूबवेल ठीक नहीं हो सका। ऐसे में जल संस्थान ने 4 टैंकर भेजकर पेयजल आपूर्ति की। वहीं, वनभूलपुरा के इंदिरानगर के 13 बीघा में भी शुक्रवार देर रात जल संस्थान का ट्यूबवेल फुंक गया। संस्थान की टीम ने शनिवार को मरम्मत शुरू की, साथ ही 3 टैंकर भेजकर पेयजल भी उपलब्ध कराया। डेढ़ माह में दूसरी बार ट्यूबवेल फुंकने से नाराज लोगों ने शनिवार दोपहर को बर्तन हाथ में लेकर जल संस्थान के जेई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्षद शकील अंसारी का कहना था कि मोटर की तार में सैकड़ों जोड़ लगाकर खानापूर्ति की गई है, जिससे बार–बार ट्यूबवेल फुंक रहा है। जेई को कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार रात से क्षेत्र के करीब 5 हजार लोगों के पास पीने का पानी तक नहीं है। स्थानीय निवासी शमशाद अंसारी ने कहा कि अभी से यह स्थिति है तो गर्मियों मे पेयजल की जबरदस्त किल्लत झेलनी पड़ सकती है। प्रदर्शन करने वालों में शाहनवाज मलिक, बाबा, जुबैर, अलीम, तौफीक, परवीन जहां, शरीफ, शबाना, नूर जहां, मुस्कान, शबनम आदि शामिल रहे।