वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तीन बार की सिल्वर मेडलिस्ट विजेता ज्योति सुरेखा वेनाम ने कड़े, लेकिन विवादास्पद फाइनल सहित दो दौर में कोरियाई चुनौती से पार पाते हुए एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप का महिला कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता। सितंबर में यंकतून वर्ल्ड चैम्पियनशिप में तीन सिल्वर मेडल जीतने वाली ज्योति ने 2015 की वर्ल्ड चैम्पियन किम युन्ही को सेमीफाइनल में आसानी से 148-143 से हराया और फिर ओह यूह्युन को 146-145 से हराकर भारत के लिए प्रतियोगिता का पहला गोल्ड मेडल जीता।
आखिरी सेट से पहले दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी ज्योति ने दो प्वॉइंट्स की बढ़त हासिल कर ली थी। उन्होंने आखिरी सेट में एक बार 10 और दो बार नौ प्वॉइंट्स जुटाए। कोरियाई तीरंदाज के विवादास्पद फैसले में नौ प्वॉइंट्स जुटाने के साथ भारत का पहला गोल्ड मेडल पक्का हो गया। कोच सहित पूरे कोरियाई दल ने फैसले को चुनौती दी, क्योंकि उनका मानना था कि निशाना 10 प्वॉइंट्स पर लगा है, लेकिन जज ने नौ प्वॉइंट्स पर फैसला दिया।