देहरादून, ब्यूरो। राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई में कार्यरत कक्ष सेवक व कक्ष सेविका को नियमानुसार तथा शासनादेश के अनुसार मानदेय ना दिए जाने की शिकायत एक पत्र भेजकर जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग से की है।
कक्ष सेवक व कक्ष सेविकाओं ने जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग को भेजे पत्र में कहा कि वे 14 वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहे है इसके बावजूद उन्हें नियमानुसार व शासनादेश के अनुरूप मानदेय नही दिया जा रहा है। उन्हें इतनी लंबी अवधि के कुशलता पूर्वक कार्य करने के बाद भी विभाग उनकी निरंतर उपेक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में कार्यरत संविदा वार्ड ब्वाय, वार्ड आया का मानदेय 9211 दिया जा रहा है जबकि जनपद के अन्य सभी समान पदों तथा समान तिथि को नियुक्त वार्ड आया व वार्ड ब्वाय को 11371 रूपये का प्रति माह दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षो से विभाग को अपनी इस समस्या से अवगत कराते रहे हैं लेकिन विभाग ने इस और ध्यान देना उचित नहीं समझा जिसकी वजह से हमारे सामने भरण पोषण उत्पन्न हो गई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व जिलाध्किारी से उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही इस समस्या का समाधन करने की दिशा में उचित कदम उठाएंगे। ज्ञापन में दिग्विजह सिंह, सविता, अकिंत बिष्ट, नरेंद्र रावत, लक्ष्मी बिष्ट, विकास, सुदेश, विनीत, बिन्दा रमोला, विमल आदि के हस्ताक्षर मौजूद है