हल्द्वानी, ब्यूरो। बियरशिबा स्कूल में गुरुवार को संस्थापक स्व. नवीन निरुपेंद्र दत्त भट्ट के जन्मदिन पर अंतरविद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के 21 प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र–छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि एसपी अपराध/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा ने बच्चों से अनुशासन का पालन करने और व्यसनों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि मशीनी मानव बनने के बजाय जीवन में भावनात्मकता लाने की कोशिश करनी चाहिए।
विद्यालय के सह–प्रबंधक तिलक राज तलवार, निरूपमा भट्ट तलवार, अध्यक्ष निरूपेंद्र दत्त तलवार, सचिव उमेश जोशी, प्रधानाचार्य आरएन ठाकुर, उप प्रधानाचार्या मीना सती, मुख्य अध्यापिका सोनिका पाठक ने संयुक्त रूप से संस्थापक स्व. एनएनडी भट्ट की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. ज्योति पांडे ने मंत्रोच्चार किया। छात्र–छात्राओं ने स्वागत गीत और स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा दिपांशी बमेठा ने स्व. भट्ट के जीवन के आदर्शों पर प्रकाश डाला। इस दौरान आयोजित आर्ट प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की चित्रा बर्गली प्रथम, इंस्पिरेशन स्कूल की अंजली वर्मा द्वितीय, जिम कॉर्बेट स्कूल की मोदिनी पोखरिया तृतीय रही। जूनियर वर्ग में नैनी वैली स्कूल की बानी बिष्ट प्रथम, इंस्पिरेशन की सौम्या तिवारी द्वितीय, गुरुकुल इंटरनेशनल की आयुषी देवड़ी तृतीय, मिडिल वर्ग में निर्मला कॉन्वेंट की सुमिरन प्रथम, द्वितीय कुशाग्र व बीएलएम एकेडमी की रश्मि दुर्गापाल तृतीय रही। सीनियर वर्ग में गुरुकुल के गौरव कांडपाल पहले, बीएलएम एकेडमी की मानवी पांडे दूसरे व इंस्पिरेशन स्कूल के सागर कुमार तीसरे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में नैनी वैली स्कूल की ऐश्वर्या चंद्रा प्रथम, निर्मला कॉन्वेंट की मिस्टी मेहरा द्वितीय, यूनिवर्सल स्कूल की लक्षिता नैनवाल तृतीय, कविता पाठ में निर्मला कॉन्वेंट के आयुष्मान प्रथम, केवीएम स्कूल की फैजा द्वितीय, सरस्वती ऐकेडमी के शिवम तृतीय रहे। नृत्य प्रतियोगिता में गुरुकुल ने पहला, सरस्वती एकेडमी ने दूसरा और केवीएम स्कूल ने तीसरा स्थान बनाया। ओवर ऑल ट्रॉफी गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के नाम रही। यहां बियरशिबा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के सचिव उमेश जोशी, कानूनी सलाहकार गणेश नेगी, बियरशिबा स्कूल अल्मोडा की प्रधानाचार्या प्रीति पांडे, प्रधानाचार्य आरएन ठाकुर, उप–प्रधानाचार्या मीना सती, मुख्य अध्यापिका सोनिका पाठक, नीमा भट्ट, अध्यापिका निशी वर्मा आदि मौजूद रहे।