देहरादून, ब्यूरो। दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज अपने लेटेस्ट यूथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन – रियलमी 9 प्रो 5जी और रियलमी 9 प्रो$ 5जी प्रस्तुत किए। रियलमी 9 प्रो सीरीज़ 5जी को उत्कृष्टता के लिए बनाया गया है। इसमें मिडरेंज सेगमेंट में फ्लैगशिप कैमरा, कलर चेंज इफेक्ट के साथ बेहतरीन लाईट शिफ्ट डिज़ाईन और शक्तिशाली 5जी प्रोसेसर दिया गया है, जो बहुत ही उत्तम परफॉर्मेंस प्रदान करता है। नंबर सीरीज़ में सबसे नए सदस्य के साथ रियलमी एक बार फिर यूज़र्स के लिए सबसे विस्तृत अनुभव लेकर आया है और यह मिड से हाई–एंड सेगमेंट में अपना विस्तार कर रहा है।
लॉन्च के बारे में, श्री माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी, एवं प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘रियलमी नंबर सीरीज़ भारत एवं विश्व में हमारे यूज़र्स द्वारा सबसे ज्यादा सराही गई और सबसे ज्यादा अपनाई गई सीरीज़ में से एक है। हमने हाल ही में दुनिया में नंबर सीरीज़ के 40 मिलियन शिपमेंट्स तक पहुंचने की एक नई उपलब्धि हासिल की, और हमारा मानना है कि इस उपलब्धि तक पहुंचने का एक महत्वपूर्ण कारण इनोवेशन के लिए हमारी प्रतिबद्धता है। रियलमी 9 प्रो सीरीज़ 5जी के साथ हम अपनी नंबर सीरीज़ का विस्तार करना और इसमें कुछ प्रीमियम फीचर्स प्रस्तुत करना चाहते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में अच्छे कैमरा हैं और इनमें लेटेस्ट 5जी प्रोसेसर लगे हैं, जिससे भारत में 5जी को आम जनता तक पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। हमें विश्वास है कि हमारे यूज़र्स को रियलमी 9 प्रो सीरीज़ 5जी के साथ बेहतरीन अनुभव मिलेगा।’’