देहरादून, ब्यूरो। नंदा की चौकी स्थित टोंस ब्रिज अकादमी में खेली जा रही प्रतियोगिता में स्वर्णदीप सिंह, अमित कीर्ति और तुषार शर्मा, रोबन भसीन अगले राउंड में पहुंचे। 40 प्लस आयु वर्ग में स्वर्णदीप ने अमर जगाती को 6-1, 6-0 से हराया। अमित कीर्ति ने किरण कुमार को 6-2, 6-1, तुषार शर्मा ने दिनेश सुयाल को 6-0, 6-0, रोहन भसीन ने आशीष शर्मा को 7-5, 6-0 से हराया। 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अजीत भारद्वाज ने हुकुम सिंह को 6-2,6-1, अमित सिंघल ने सतवीर सिंह खालसा को 6-2, 6-1, अन्नामलाई ने लक्ष्य शेरपा को 3-6, 6-2, 6-2, मणी मोहन ने अजय तलवार को 6-2, 6-3 से हराया। 35 आयु वर्ग में पुनार भसीन ने वरुण गर्ग को 6-0, 6-3, विकास गुलिया ने गौरव ओबरॉय को 6-0, 6-0, हरमीत सिंह ने परमजीत सिहाग को 6-1, 6-0 से, अंकित पटेल ने सचिन शर्मा को 6-1, 6-0 से हराया। 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अरविंद–मृदुल बाराकोटी ने दर्शन मारिया– बृजमोहन मीणा को 6-0,7-5, गंगाधारण–विनायक ने सुरेंद्र सिंह व साथी को 6-1, 6-2, रविंद्र कुमार–भोग नंद नेगी ने राजकुमार चावला–राजेश मधु को 6-1,6-1 से हराया। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दीपक मारवाह ने शलभ सिंह को 6-2, 6-3, अखिल माथुर ने राजीव नेगी को 6-0, 6-1, अवनीश कुमार ने विनोद कुमार को 6-0, 6-0, विरेन्द्र चौहान ने अमर खोसला को 4-6, 6-2, 6-2, मानव अरोड़ा ने शरद अग्रवाल को 6-0, 6-0, पंकज कुमार–अभिषेक शरण ने संजय–तजेश पाटिल को 6-1, 6-0, मनीष अग्रवाल–निशांत गोयल ने सुमित गोयल–अनिल जैन को 6-1, 6-1 से हराया। 55 साल से अधिक आयु वर्ग में आलोक नागर ने संजय मेहरा को 6-4, 6-1, पुनीत कुमार गुप्ता ने सुदेश सिंह को 6-2, 6-0, मोहम्मद असलम ने कुलदीप सिंह को 6-0, 6-0 से हराया। इस दौरान टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रदीप पंत, राजीव रावत, एंटोन डिसूजा, राजीव नेगी और एसपी सिंह आदि मौजूद रहे।
Related Stories
August 14, 2022