हल्द्वानी, ब्यूरो। रक्षित हॉलिस्टिक वेलनेस एवं इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल सेंटर के उद्घाटन के मौके पर इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन (ईएमए) ने निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें 149 मरीजों की जांच की गई।
रविवार को आरटीओ रोड, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के पास आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में 149 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच विदेशी एडवांस टेक्नोलॉजी आयरिस एनालाइसिस व इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डायग्नोसिस के माध्यम से की गयी । इस दौरान ईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केपीएस चौहान, डॉ. एनएस ताकुली, डॉ. गणेश मेवाडी, डॉ बीएल आर्या, डॉ. दिनेश चंद्र पाटनी, डॉ. एसएस सामन्त, डॉ.डीके जोशी, डॉ.युवराज पंत, डॉ. टीकम मेवाड़ी, डॉ. जुगल किशोर, डॉ. आरएस बिष्ट, डॉ. प्रकाश सिंह मनकोटी, डॉ. आरएस बिष्ट आदि मौजूद रहे।
Related Stories
January 23, 2023