विकासनगर, ब्यूरो। विकासनगर क्षेत्र में भगवान रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर से निकाली गई झांकी आकर्षण का केंद्र रही। झांकी के बाद मंदिर में पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मन्नतें मांगी। इसके बाद मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
विकासनगर मंडी चौक स्थित रविदास मंदिर में बुधवार को रविदास जयंती के अवसर पर नगर में झांकी निकाली गयी। झांकी का नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर जगह–जगह स्वागत किया। झांकी मंडी चौक से होते हुए गीताभवन, पहाड़ी गली चौक, सिनेमा गली चौक होते हुए वापस मंडी चौक पहुंची। जिसके बाद मंदिर में पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन किये गये। भगवान रविदास के भजन कीर्तन में लोग जमकर झूमे। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में मत्था टेककर मन्नतें मांगी। भजन कीर्तन के बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष सुमन लता, सचिव दीपक कुमार, शुभम, गोपाल, आदित्य कुमार, अंशुल, मोंटी, दीपक, सत्यपाल, छोटेलाल आदि मौजूद रहे।