श्रीनगर गढ़वाल, ब्यूरो। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग का विभागाध्यक्ष प्रो. राजपाल सिंह नेगी को नियुक्त किया गया है। इस संदर्भ में विवि के प्रभारी कुलसचिव हरिमोहन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष रहे प्रो. डीपी सकलानी प्रतिनियुक्ति पर एनसीईआरटी में निदेशक के पद पर नियुक्त हुए हैं। उनके कार्यमुक्त होने के बाद प्रो. नेगी को तीन वर्ष या सेवानिवृत्ति जो भी पहले हो तक विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।