देहरादून, ब्यूरो। विकासनगर विधानसभा सीट की मतदाता सूची से जानबूझकर कई लोगों का नाम काटे जाने का आरोप लगाते हुए डीएम कार्यालय में शिकायत दी गई है। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी संदीप दूबे ने बुधवार को डीएम कार्यालय में इसे लेकर शिकायत की। कहा कि जिन लोगों के नाम काटे गए उनमें कई स्थानीय जनप्रतिनिध शामिल हैं। कहा कि बीएलओ के पास जो मतदाता सूची थी, उसमें और पीठासीन अधिकारियों के पास मौजूद मतदाता सूची में फर्क था। उन्होंने शिकायत करते हुए मामले में हाईकोर्ट में लेकर जानी की चेतावनी भी दी।